दिल्ली के नेब सराय ईलाके में तीन जान लेने के मामले में हैरान करने वाा खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में सो जच सामने आया उसे सुनकर किसी को भी अपने कानों पर विशवास नहीं हुआ। वारदात को अंजाम किसी ओर ने नहीं बल्कि कलयुगी बेटे ने दिया है। बीते दिन इस घटना ने पूरे ईलाके में सनसनी मचा दी थी। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम तरीके से जान ली गई थी। बीते दिन खबर आई नेब सराय इलाके में मां-बाप और बेटी की चाकू से जान ले ली गई है। जबकि बेटा घर पर नहीं था और जब बेटी घर आया तो देखकर होश उड़ गए।
#delhi #delhinebsarai #tripleMurdercase #delhicrime #crimenews
~HT.318~PR.85~GR.122~ED.276~